Tuesday, January 6, 2026
More
    HomeEducationUPSC: अगर नहीं बन पाए IAS-IPS! तो यूपीएससी का ‘प्रतिभा सेतु’ आसान...

    UPSC: अगर नहीं बन पाए IAS-IPS! तो यूपीएससी का ‘प्रतिभा सेतु’ आसान करेगा नौकरी की राह, जानें किसे और कैसे होगा फायदा

    UPSC Pratibha Setu: यूपीएससी ने एक बहुत ही खास पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम है “प्रतिभा सेतु”। इसका मकसद उन मेहनती और होनहार छात्रों की मदद करना है जो UPSC की सबसे कठिन परीक्षाओं (जैसे IAS, IPS, इंजीनियरिंग सर्विसेज, डिफेंस सर्विसेज, मेडिकल सर्विसेज आदि) में सभी चरण पास कर लेते हैं, लेकिन अंतिम मेरिट लिस्ट में सिर्फ कुछ नंबरों के अंतर से पीछे रह जाते हैं।

    यूपीएससी ने ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल लाॅन्च किया है…

    अब तक ऐसे हज़ारों अभ्यर्थी निराश हो जाते थे क्योंकि उनकी मेहनत को कोई देख नहीं पाता था। पर अब इस पोर्टल पर 10,000 से ज़्यादा ऐसे योग्य उम्मीदवारों का डेटा (उनकी खुद की अनुमति से) रखा जाएगा। सरकारी विभाग (जैसे केंद्रीय मंत्रालय) और प्राइवेट कंपनियाँ सीधे इस डेटा को देख सकेंगी और इन प्रतिभाशाली लोगों को उनकी काबिलियत के हिसाब से नौकरी का ऑफर दे सकेंगी।

    किन परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को होगा फायदा?

    वे अभ्यर्थी जिन्होंने UPSC की इन परीक्षाओं में सभी स्टेज क्लियर किए:
    • सिविल सर्विसेज (IAS/IPS)
    • इंजीनियरिंग सर्विसेज
    • वन सर्विसेज
    • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)
    • संयुक्त रक्षा सेवा (CDS)
    • संयुक्त चिकित्सा सेवा
    • भूवैज्ञानिक सेवा
    • आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा

    किन्हें नहीं मिलेगा फायदा?

    जिन्होंने विभागीय परीक्षाएँ दी थीं, जैसे:
    • सीबीआई परीक्षा
    • एलडीसीई (LDC)
    • एनडीए/एनए (NDA/NA)

    कैसे काम करेगा ये पोर्टल?

    अभ्यर्थी अपनी स्वेच्छा से प्रोफाइल पोर्टल पर डालेंगे।

    सरकारी/निजी संस्थान UPSC से लॉगिन आईडी लेकर पोर्टल एक्सेस करेंगे।

    नियोक्ता अभ्यर्थियों की योग्यता, अनुभव और रुचि देखकर सीधे उन्हें नौकरी का प्रस्ताव भेज सकेंगे।

    इससे दोनों पक्षों को फायदा होगा:

    कंपनियों को UPSC-जैसी कठिन परीक्षा पास कर चुके टैलेंटेड कैंडिडेट्स मिलेंगे।

    अभ्यर्थियों को अपनी मेहनत का सही मूल्य मिलेगा।

    थोड़ा इतिहास भी…

    इस पोर्टल को पहले “पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम” (2018) कहा जाता था, लेकिन अब इसे नए नाम और नए सिस्टम के साथ दोबारा लॉन्च किया गया है। UPSC का कहना है कि यह “मेधावी लेकिन चयनित न हो सके उम्मीदवारों और नौकरी देने वालों के बीच एक पुल” का काम करेगा।

    अगर आप या आपके जानने वाले UPSC परीक्षा में क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाए, तो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस पोर्टल के बारे में डिटेल जान सकते हैं। यह नौकरी ढूँढ़ने का एक शानदार नया रास्ता है!

    यह भी पढ़ें : भारत 100 मिलियन वर्षो पहले एक द्वीप हुआ करता था?

    यह भी पढ़ें : पाठ्यक्रम में मनुस्मृति और बाबरनामा: विश्वविद्यालय कीर्तन नहीं, अध्ययन की जगह है…

    News.gyanzone
    News.gyanzonehttp://news.gyanzone.in
    "Get the latest news, exclusive reports, and trending stories from around the globe. Stay informed with our comprehensive coverage on current events, politics, entertainment, sports, and more."

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Advertisingspot_img

    Popular posts

    My favorites

    I'm social

    0FansLike
    0FollowersFollow
    0FollowersFollow
    0SubscribersSubscribe