Thursday, January 8, 2026
More
    HomeEducationसिर्फ 12 छात्रों के साथ शुरू हुआ था SRCC, 100 साल बाद...

    सिर्फ 12 छात्रों के साथ शुरू हुआ था SRCC, 100 साल बाद भी है कॉमर्स एजुकेशन का गढ़, जानिए 1926 में क्या था नाम

    SRCC Delhi University: एशिया के ‘कॉमर्स मक्का’ SRCC ने अपने गौरवशाली 100 साल पूरे कर लिए हैं। 1926 में दरियागंज के एक किराए के कमरे में मात्र 12 छात्रों से शुरू हुआ यह सफर आज 2800 छात्रों के ग्लोबल ब्रांड तक पहुंच चुका है। जानिए स्थापना से अब तक की पूरी कहानी।

    SRCC Delhi University: यह कॉलेज कॉमर्स एजुकेशन के लिए बेस्ट माना जाता है

    नई दिल्ली (SRCC History) साल 1926 की बात है। दिल्ली में चांदनी चौक की तंग गलियों के किराए के एक कमरे में शिक्षा की अलख जगाई गई थी। तब न भव्य इमारत थी, न विशाल कैंपस.. पास थे तो बस 12 छात्र, 3 शिक्षक और उद्योगपति लाला श्री राम का शानदार विजन। आज 3 जनवरी 2026 को वही संस्थान, ‘श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स’ (SRCC), अपने 100 साल पूरे कर रहा है। जिसे कभी ‘कमर्शियल कॉलेज’ के नाम से जाना जाता था, आज वह न केवल दिल्ली विश्वविद्यालय का गौरव है, बल्कि पूरे एशिया में कॉमर्स और इकोनॉमिक्स की शिक्षा के लिए ‘मक्का’ भी है।

    शताब्दी वर्ष के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर SRCC की साख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां की 99% कट-ऑफ आज भी देश की सबसे बड़ी सुर्खियों में रहती है। 100 साल पहले एक छोटे से बीज के रूप में रोपा गया यह कॉलेज आज विशाल वटवृक्ष बन चुका है। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने देश को कई वित्त मंत्री, दिग्गज बैंकर और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के सीईओ दिए हैं। आज जब 2026 में इसके गौरवशाली इतिहास को याद किया जा रहा है तो यह केवल एक कॉलेज का जन्मदिन नहीं, बल्कि भारतीय मेधा और उत्कृष्टता की एक शताब्दी के सफर का उत्सव है।

    SRCC@100: श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का खूबसूरत इतिहास

    श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स अब दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिस्सा है। इसका इतिहास और आज, दोनों बहुत शानदार हैं। जानिए एसआरसीसी का पूरा सफर..

    स्थापना काल: दरियागंज से मौरिस नगर तक

    1926 में जब सर श्री राम ने इस कॉलेज की स्थापना की, तब देश में कॉमर्स की पढ़ाई को बहुत सम्मानजनक नहीं माना जाता था। उस समय यह कॉलेज दरियागंज में एक किराए की इमारत में संचालित होता था। शुरुआती दौर में यहां शिक्षकों और छात्रों की संख्या उंगलियों पर गिनी जा सकती थी। लेकिन क्वॉलिटी के लिए कमिटमेंट ने जल्द ही इसे प्रसिद्ध कर दिया और 1950 के दशक में यह नॉर्थ कैंपस की अपनी वर्तमान शानदार ‘रेड-ब्रिक’ बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया।

    छात्र संख्या: 250 गुना बढ़ा परिवार

    स्थापना के समय यानी 1926 में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सिर्फ 12 स्टूडेंट्स पढ़ाई करते थे। तब यह कमर्शियल कॉलेज के नाम से जाना जाता था। आज 2026 में SRCC में लगभग 2,800 रेगुलर स्टूडेंट्स शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि 100 साल बीत जाने के बाद भी इस कॉलेज के प्रति युवाओं का आकर्षण कम होने के बजाय कई गुना बढ़ा है। इस कॉलेज की साख दुनियाभर में है और यहां एडमिशन के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं।

    श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रमुख कोर्स

    एसआरसीसी अपनी ‘स्पेशलाइज्ड’ शिक्षा के लिए जाना जाता है। यहां कोर्सेज की संख्या बहुत अधिक नहीं है, लेकिन जो हैं, वे देश में टॉप नंबर पर हैं:

    • यूजी कोर्सेज: बीकॉम ऑनर्स और बीए (Hons) इकोनॉमिक्स। ये दोनों कोर्सेज कॉलेज की रीढ़ हैं।
    • पीजी कोर्सेज: एमकॉम और एमए इकोनॉमिक्स।
    • PGDGBO: ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस में यह पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स प्रोफेशनल प्रोग्राम है, जिसे काफी पसंद किया जाता है।

    कम खर्च में ‘वर्ल्ड क्लास’ शिक्षा

    श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की सबसे बड़ी खूबी है कि यहां ग्लोबल लेवल की शिक्षा मिलती है और उस हिसाब से इसकी फीस बहुत कम है। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध होने के कारण बीकॉम और इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे कोर्सेज की सालाना फीस मात्र 30,000 से 35,000 रुपये के आस-पास है। वहीं, प्रोफेशनल कोर्स PGDGBO की फीस प्रति सेमेस्टर लगभग 80,000 से 1,00,000 रुपये के बीच है। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की फीस निजी कॉलेजों की तुलना में बेहद कम है।

    भविष्य का रोडमैप: अगले 100 साल की तैयारी

    श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 100 साल पूरे होने पर कॉलेज प्रशासन ने ‘डिजिटल इकोनॉमी’ और ‘फिनटेक’ लैब जैसी खास पहलें शुरू की हैं। साल 2026 में SRCC का लक्ष्य केवल थ्योरी पढ़ाना नहीं, बल्कि स्टूडेंट्स को ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार करना है। इससे आने वाले 100 वर्षों में भी यहां के छात्र दुनिया की अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करते रहेंगे।

    दिग्गजों की फैक्ट्री है देश का टॉप कॉमर्स कॉलेज

    श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) की एक्स स्टूडेंट्स की लिस्ट (Alumni List) इतनी प्रभावशाली है कि इसे अक्सर ‘दिग्गजों की फैक्ट्री’ कहा जाता है। राजनीति, व्यापार, न्यायपालिका और मनोरंजन की दुनिया के कई बड़े नाम इस कॉलेज की ‘रेड-ब्रिक’ दीवारों से निकले हैं।

    1. राजनीति और शासन

    • अरुण जेटली: भारत के पूर्व वित्त और रक्षा मंत्री। वे SRCC छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे और कॉलेज के सबसे प्रिय पूर्व छात्रों में से एक माने जाते हैं।
    • विजय गोयल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता।
    • ज्योतिरादित्य सिंधिया: केंद्रीय मंत्री (नागरिक उड्डयन और इस्पात)। उन्होंने अपनी शुरुआती उच्च शिक्षा यहीं से हासिल की।

    2. बिजनेस और कॉर्पोरेट जगत

    • के.वी. कामथ: दिग्गज बैंकर, जो ब्रिक्स (BRICS) बैंक के पहले अध्यक्ष और ICICI बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ रहे।
    • अंशु जैन: Deutsche Bank के पूर्व ग्लोबल सह-सीईओ। वे ग्लोबल बैंकिंग जगत में बड़ा नाम थे।
    • अतुल पुंज: पुंज लॉयड (Punj Lloyd) ग्रुप के अध्यक्ष।
    • संजीव सान्याल: प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और भारत सरकार के प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य।

    3. मीडिया और मनोरंजन

    • गुलशन ग्रोवर: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, जिन्हें ‘बैड मैन’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कॉमर्स की डिग्री यहीं से ली.
    • शक्ति कपूर: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता ने भी इसी प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातक किया है।
    • निमृत कौर: लोकप्रिय अभिनेत्री (द लंचबॉक्स और एयरलिफ्ट फेम)।

    4. न्यायपालिका (Judiciary)जस्टिस अर्जन कुमार सीकरी: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश।

    यह भी पढ़ें : SSC परीक्षा विवाद : छात्र-शिक्षकों का जबरदस्त विरोध, दिल्ली चलो आन्दोलन

    यह भी पढ़ें : पाठ्यक्रम में मनुस्मृति और बाबरनामा: विश्वविद्यालय कीर्तन नहीं, अध्ययन की जगह है

    News.gyanzone
    News.gyanzonehttp://news.gyanzone.in
    "Get the latest news, exclusive reports, and trending stories from around the globe. Stay informed with our comprehensive coverage on current events, politics, entertainment, sports, and more."

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Advertisingspot_img

    Popular posts

    My favorites

    I'm social

    0FansLike
    0FollowersFollow
    0FollowersFollow
    0SubscribersSubscribe