2025 के QS World Ranking (विषयवार) में Delhi University ने शानदार उछाल दर्ज की है। DU के दो विषय इस बार दुनिया की टॉप 100 रैंकिंग में जगह बनाने में कामयाब रहे। साथ ही, विश्वविद्यालय के 25 विशेष विषय (नैरो) और 4 व्यापक विषय (ब्रॉड) को वैश्विक स्तर पर रैंकिंग मिली है, जो पिछले साल के मुकाबले कई क्षेत्रों में DU की बेहतरी को दिखाता है।
कुलपति प्रो. योगेश सिंह (University of Delhi) ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि “मानव विज्ञान (Anthropology) और विकास अध्ययन (Development Studies) जैसे विषयों ने टॉप 100 में अपनी जगह बरकरार रखी है। इसके अलावा, 10 विषय टॉप 200 में, 22 विषय टॉप 300 में, 24 विषय टॉप 400 में, और सभी 25 विषयों ने टॉप 500 में स्थान पाया है।”

सबसे चर्चित सुधार “कला और मानविकी” के क्षेत्र में देखने को मिला, जहां DU ने पिछले साल के 210वें स्थान से छलांग लगाकर इस बार 160वां रैंक हासिल किया है। प्रो. सिंह ने कहा कि यह रैंकिंग DU की शैक्षणिक गुणवत्ता और विश्वस्तरीय शिक्षा के प्रति समर्पण को साबित करती है।